भिलाई में चाकूबाजी की घटना, सुपेला थाना क्षेत्र में युवक पर हमला
भिलाई, 13 अप्रैल:
सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान संदीप बघेल के रूप में हुई है, जो कि गौतम नगर का निवासी है।
घटना उस समय घटी जब संदीप अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और संदीप से बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान अचानक गाली-गलौज शुरू हो गई और देखते ही देखते एक युवक ने जेब से चाकू निकाल कर संदीप पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
संदीप के साथ मौजूद दोस्तों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे भाग निकले। घायल संदीप को तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।
फिलहाल सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर भिलाई में चाकूबाजी की घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।