
आज जारी होगी चौथी सूची, 9 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया**
रायपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने बीएड, डीएलएड, बीएलएड तथा बीएससी बीएड पाठ्यक्रमों में खाली सीटों को भरने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। तीसरे चरण में दिए गए विकल्पों के आधार पर चौथी मेरिट सूची आज 2 दिसंबर को जारी की जाएगी। प्रवेश की यह प्रक्रिया 9 दिसंबर तक जारी रहेगी।
सूत्रों के अनुसार राज्य के विभिन्न बीएड–डीएलएड कॉलेजों में अभी भी 672 सीटें खाली हैं। परिषद ने बताया कि तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त पाई गई हैं। इन्हें भरने के लिए पुनः प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है।
🔸 आवंटित कॉलेज में प्रवेश अनिवार्य
SCERT ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का नाम तीसरी सूची में आया है, उन्हें आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य था। वहीं चौथी सूची में नाम आने वाले अभ्यर्थियों को भी दिए गए कॉलेज में ही प्रवेश लेना होगा। ऐसा न करने पर उनका प्रवेश रद्द माना जाएगा और वे आगामी चरणों में शामिल नहीं हो सकेंगे।
🔸 प्रवेश की प्रमुख तिथियाँ
2 दिसंबर — चौथी सूची जारी
3 दिसंबर, शाम 5 बजे तक — आवंटित कॉलेजों में प्रवेश
9 दिसंबर — प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम दिन
राज्य भर के 21,455 सीटों में से अब तक लगभग 20,783 सीटें ही भरी जा सकी हैं, जबकि कई कॉलेजों में अभी भी सीटें रिक्त हैं। परिषद ने बताया कि चौथी सूची अंतिम अवसर होगा। जिन अभ्यर्थियों ने तीसरे चरण में विकल्प नहीं भरे थे, उनके आवेदन भी इस सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।
