
मुंबई, 13 सितम्बर। टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हाल ही में अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे अभिनेता समर्थ जुरेल ने साझा किया। वीडियो में विक्की जैन के हाथ पर पट्टी बंधी हुई और ड्रिप लगी नजर आ रही है।
समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बड़े भाई जल्दी से ठीक हो जाओ, मेरे टोनी शार्क।” इस पोस्ट के बाद से ही फैंस और नजदीकी लोग विक्की जैन के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की जैन को हाल ही में चोट लगी थी जिसमें उनके हाथ में कांच घुस गया था। इसके चलते उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा। इस दौरान पत्नी अंकिता लोखंडे भी उनके साथ मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे कार्यक्रमों में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा है।
फिलहाल विक्की जैन की सेहत को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।