रेत माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर IG दफ्तर पहुंचे नाराज ग्रामीण, कांग्रेस ने शुरू की राजनीति

Spread the love

राजनांदगांव 17 जून 2025। राजनांदगांव में हुए गोलीकांड पर सरकार ने भले ही माइनिंग अफसर को और एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश अब भी कम होता नजर नही आ रहा है। गोलीकांड के आरोपी रेत तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आईजी दफ्तर का घेराव करने के साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वहीं दूसरी तरफ राजनांदगांव के मोहड़ में हुए गोलीकांड को लेकर कांग्रेस भी सरकार को घेरने में जुट गयी है। पीसीसी चीफ दीपक बैज आज पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलेंगे।

गौरतलब है कि 11 जून की रात राजनांदगांव के ग्राम मोहड़ में अवैध रेत खनन को लेकर ग्रामीणों नें इसका विरोध करने पहुंचे थे। ग्रामीणों के विरोध से नाराज रेत माफियाओं ने अपनी खौफ दिखाने के लिए ग्रामीणों पर ही फायरिंग कर दी थी। इस घटना में एक ग्रामीण के सिर को छूते हुए गोली निकल गयी थी, वहीं तीन ग्रामीण घायल हो गये थे। इस दौरान गोलीकांड की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की थी। रेत घाट में अवैध खनन को लेकर हुए गोलीकांड की घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में अवैध कारोबार के चलने का गंभीर आरोप लगाया था।

गोलीकांड की घटना में लिप्त आरोपी और सोमनी थाना प्रभारी की बातचीत का आडियों वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग की फजीहत होने के बाद आनन फानन में एसपी ने सोमनी टीआई सत्यनारायण देवांगन को निलंबित कर दिया था। दूसरी तरफ अवैध खनन को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे। जिस पर एक्शन लेते हुए सरकार ने राजनांदगांव के खनिज अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया।  पुलिस विभाग और सरकार की इस कार्रवाई के बाद उम्मींद थी कि नाराज ग्रामीण शांत हो जायेंगे। लेकिन ऐसा होता नजर नही आ रहा है। गोलीकांड की घटना को लेकर ग्रामीण दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए है।

Advertisement

ग्रामीणों ने आईजी से की कड़ी कार्रवाई की मांग

राजनांदगांव के मोहड़ में गोलीकांड की घटन से नाराज ग्रामीण 16 जून को आईजी दफ्तर को घेराव करने पहुंचे। यहां नाराज ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर रेत माफियाओं के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन में भी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर रेत तस्करी के मामले में जल्द से जल्द जांच पूरा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

गोलीकांड की घटना को कांग्रेस ने मुद्दा बनाकर शुरू की राजनीति

मोहड़ में हुए गोलीकांड की घटना से आहत ग्रामीणों के साथ कांग्रेस भी इस मुद्दे को भुनाने में जुट गयी है। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां उन्होंने हाथ में पोस्टर लेकर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने रेत तस्करी से जुड़े राजनीतिक लोगों के नामों का खुलासा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।

PCC चीफ दीपक बैज आज ग्रामीणों से करेंगे मुलाकात

राजनांदगांव में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार को घेरने में जुट गयी है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां स्थानीय कांग्रेस नेता नाराज ग्रामीणों के साथ अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। वहीं आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज 4 घंटे राजनांदगांव में रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले वह रायपुर से निकलकर मोहड़ पहुंचेंगे। जहां वे गोली कांड वाले स्थान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी आप बीती सुनेंगे। आपको बता दे इस घटना को लेकर पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 6 सदस्यों की जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी ने स्थल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?