सूरत में ट्यूशन टीचर पर 11 साल के छात्र के साथ अपहरण और यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप, पुलिस ने दर्ज किया पोक्सो
सूरत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्यूशन टीचर पर अपने 11 वर्षीय छात्र का अपहरण और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आरोपी टीचर छात्र को बस के जरिए वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली और फिर जयपुर ले गई। दोनों ने जयपुर में दो रात एक होटल में गुजारीं। तीन दिनों में करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद सूरत लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) भगीरथसिंह गढ़वी ने बताया, “शुरुआती पूछताछ में टीचर ने छात्र के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकारी है। इस आधार पर अपहरण, पोक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 के तहत केस दर्ज किया गया है।”वर्तमान में दोनों की मेडिकल जांच चल रही है, जिसके नतीजों के आधार पर पुलिस अगले कदम उठाएगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता पैदा की है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।