अजब प्रेम “प्रेमिका बनी चोरनी”: बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए 2 लाख की चोरी, फिर इस तरह से आयी पकड़ में..

Spread the love
WhatsApp Image 2025 08 12 at 5.10.36 PM
 

कांकेर 12 अगस्त 2025।  प्यार का रंग कुछ ऐसा चढ़ा कि एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की खातिर चोरी करने का रास्ता चुन लिया। लव में क्राइम की यह अनोखी वारदात अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कांकेर पुलिस के अनुसार, युवती करुणा पटेल अपने प्रेमी ताम्रध्ज विश्वकर्मा को बाइक गिफ्ट करना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने ही परिचित के सूने मकान को निशाना बनाया और 95 हजार नगद समेत कुल 2 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली।

9 अगस्त को डूमरपानी गांव निवासी कन्हैया पटेल ने हल्बा चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि चोरी के दिन करुणा पटेल और ताम्रध्ज विश्वकर्मा संदिग्ध हालात में गांव में घूम रहे थे। शक गहराने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।सख्ती से पूछताछ करने पर करुणा पटेल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए बनी चोर

कांकेर पुलिस ने 12 अगस्त, मंगलवार को इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी युवती का नाम करुणा पटेल है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज विश्वकर्मा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। करुणा ने अपने ही परिचित के खाली मकान को निशाना बनाया और वहां से 95,000 रुपये नकद और बाकी आभूषण मिलाकर कुल 2 लाख रुपये की चोरी कर ली।

अगस्त को दर्ज हुआ मामला

एडिशनल एसपी ने बताया कि यह मामला 9 अगस्त को सामने आया, जब डूमरपानी गांव निवासी कन्हैया पटेल ने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि उनके घर में चोरी हो गई है और अज्ञात चोर नगदी व कीमती सामान ले गए हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

संदेह से खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के दिन करुणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा गांव में संदिग्ध हालत में घूमते देखे गए थे। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में करुणा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी योजना का खुलासा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?