देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन, केंद्र ने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए

Spread the love

देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन, केंद्र ने मॉक ड्रिल के निर्देश दिए

नई दिल्ली, 6 मई 2025: केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरनों की मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह कवायद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के तहत नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखने के लिए की जा रही है।

यह निर्णय हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें सीमा-पार से खतरे की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। मॉक ड्रिल के तहत सायरन बजाकर आम जनता को जागरूक करने, प्रतिक्रिया समय की जाँच करने और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यह अभ्यास नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका उद्देश्य संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने की क्षमता को मजबूत करना है। आम नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?