
दिनांक: 13 अक्टूबर 2025
स्थान: सांदीपनी एकेडमी, अछोटी
अछोटी स्थित Sandipani Academy Pvt. ITI में सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को “WORKSHOP ON AI (Artificial Intelligence)” का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला माननीय संचालक श्री महेंद्र चौबे सर के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य (आईटीआई) श्री डिगेश कुमार साहू सर के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की आधुनिक तकनीक और इसके व्यावहारिक उपयोग से परिचित कराना था। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि एआई कैसे काम करता है और इसका प्रयोग उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, और विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार किया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. डोमेंद्र सिंह गंजीर (Co-Founder, BusinessGarh) एवं श्री कुलदीप आनंद (AI Expert & Mentor) उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने एआई की अवधारणा, डेटा प्रोसेसिंग, पैटर्न रिकग्निशन, रियल-टाइम एनालिसिस आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लाइव प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से विद्यार्थियों को एआई का वास्तविक अनुभव भी कराया।
इस अवसर पर श्री सुधीर तिवारी सर, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव मैडम (प्राचार्य – शिक्षा विभाग), प्रो. आकांक्षा रानी गोटलिब मैडम (प्राचार्य – नर्सिंग विभाग) तथा श्री अमन तिवारी सर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।
कार्यशाला के सफल संचालन में खुशबू साहू मैडम, जितेश सर (फोटोग्राफी एवं मल्टीमीडिया सपोर्ट) तथा श्रीमती पूजा शर्मा मैडम (प्रिंट मीडिया एवं धन्यवाद पत्र निर्माण) का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री डिगेश कुमार साहू सर ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि — “ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों के ज्ञान को न केवल बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करती हैं।”
इस प्रकार, सांदीपनी एकेडमी में आयोजित यह एआई वर्कशॉप विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और तकनीकी दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई।
