लंबे अंतराल के बाद हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को मिला स्थायी कुलपति, डॉ. संजय तिवारी कल संभालेंगे कार्यभार

Spread the love

दुर्ग।एक लंबे अंतराल के बाद हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग को स्थायी कुलपति मिलने जा रहा है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने 31 मार्च 2025 को डॉ. संजय तिवारी को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किये है।

महाविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार , डॉ संजय तिवारी 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे दुर्ग स्थित विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

यह नियुक्ति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) में निहित शक्तियों के तहत की गई है। डॉ. तिवारी का कार्यकाल, सेवा शर्तें एवं दायित्व विश्वविद्यालय अधिनियम और परिनियम में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार होंगे।

लंबे इंतजार के बाद विश्वविद्यालय को मिला स्थायी नेतृत्व

काफी समय से विश्वविद्यालय स्थायी नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रहा था, जिससे कई शैक्षणिक और प्रशासनिक पहलें रुकी हुई थीं। ऐसे में डॉ. तिवारी जैसे अनुभवी शिक्षाविद् की नियुक्ति से न केवल विश्वविद्यालय प्रशासन में स्थायित्व आएगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता, शोध और नवाचार के क्षेत्रों में भी गति आएगी।

विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, कुलपति कार्यभार ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शैक्षणिक जगत में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी को उम्मीद है कि डॉ. तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय एक नई दिशा की ओर अग्रसर होगा।

डॉ. तिवारी की प्रोफ़ाइल एक नज़र में

डॉ. संजय तिवारी को शिक्षा के क्षेत्र में लंबे दशकों का अनुभव प्राप्त है। उनके नाम कई अकादमिक शोध, प्रशासनिक सफलताएं और डिजिटल शिक्षा में नवाचार जुड़े हुए हैं। उनके नेतृत्व में भोज विश्वविद्यालय ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज कीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?