
रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में साइंस सिटी सेंटर के पास चाय ठेला के पास एक्टिवा सवार दो युवकों से मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों और दो अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 17 नवंबर की शाम की है, जब तेज रफ्तार से आई कार ने एक्टिवा को ठोकर मारकर युवकों को घायल कर दिया और इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया ।

कैसे हुई घटना?
प्रार्थी रानिल विजय सिंह और उसका दोस्त रोहन पैंकरा शाम 5 बजे चाय पीने साइंस सेंटर के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से लाल रंग की कार (CG 04 PY 6100) ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक गिरकर घायल हो गए।

दोनों ने कार चालक से पूछा कि वह गाड़ी तेज और लापरवाही से क्यों चला रहा है, इस पर कार में सवार युवक गुस्से में आ गाली-गलौज की। उसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड और डंडे से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में प्रार्थी का iPhone 15 Plus तोड़ दिया गया, और एक्टिवा को भी डंडे व रॉड से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
कार्रवाई
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पंडरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने आरोपियों से—
- लोहे का स्टील पाइप
- लकड़ी का डंडा
- घटना में प्रयुक्त कार
- एक स्कूटी
- क्षतिग्रस्त एक्टिवा के पार्ट्स (सीट, बैकरेल, फुटरेस्ट)
जप्त कर लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
1. अनीष वर्मा (20 वर्ष), निवासी अविवा गार्डन, दलदलसिवनी
2. शैलेन्द्र सिंह (30 वर्ष), निवासी सेक्टर-08 सड्डू
3. दो अपचारी बालक


