
नई दिल्ली, 10 दिसंबर 2025।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंकने की घटना के बाद सुर्खियों में आए वकील राकेश किशोर पर मंगलवार को एक बार फिर हमला हुआ। कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर चप्पलों से हमला करने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।
वीडियो में कुछ लोग किशोर की ओर दौड़ते हुए उन्हें चप्पलों से मारने की कोशिश करते दिखते हैं, हालांकि मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। हमलावरों की पहचान अभी निर्धारित नहीं हो सकी है।
घटना के समय परिसर में बड़ी संख्या में वकील, वादी और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौके पर सुरक्षा कर्मी थे या नहीं। हमला क्यों किया गया, इसका उद्देश्य भी अभी सामने नहीं आया है और किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
राकेश किशोर हाल ही में उस समय विवादों में आए थे जब 6 अक्टूबर को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस बीआर गवई की ओर जूता फेंका था। घटना के बाद उनका वकालत लाइसेंस बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने निलंबित किया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी। उनके विरुद्ध आपराधिक अवमानना की कार्यवाही की अनुमति भी दी गई थी।
नवीनतम हमले पर अब तक न तो जिला बार एसोसिएशन और न ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कोई टिप्पणी आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि किशोर इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराएंगे या नहीं।


