
खैरागढ़ में अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोज़र चलाकर हटाए गए कब्जे
खैरागढ़। नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर फैले अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर बुलडोज़र चलवाकर अवैध कब्जों को हटाया।
शनिवार सुबह से ही नगर में प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और टीमों ने अतिक्रमण हटाने की शुरुआत कर दी। इस दौरान कई दुकानदारों और अवैध कब्जाधारियों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हो सकी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शहरवासियों की सुविधा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। अधिकारियों ने साफ कहा कि अब आगे किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभियान का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ने किया। उनके साथ तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। टीम ने मुख्य मार्ग, गोल बाजार, पुराना हाटी बाजार, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए फुटपाथ एवं सड़कों पर बने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस सख्ती से आमजन में राहत की भावना भी देखने को मिली। कई लोगों ने कहा कि वर्षों से अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई थी और आए दिन दुर्घटनाओं की स्थिति बनती रहती थी।
नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चाहे स्थायी हो या अस्थायी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।