दुर्ग में आधी रात 298 वाहन चालकों पर कार्यवाही, “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत प्रत्येक पर ₹10,000 का जुर्माना
दुर्ग, छत्तीसगढ़ | जून 2025:
दुर्ग जिले में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत आधी रात को एक विशेष जांच अभियान के दौरान 298 लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई। यह अभियान जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
इस विशेष अभियान के दौरान:
शहर के चार प्रमुख स्थानों पर विशेष चेकिंग प्वाइंट लगाए गए।
तीन सवारी लेकर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों, अमानक व मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले, बिना नंबर प्लेट, और शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई।
8 शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों को ब्रीथ एनालाइज़र मशीन से जांच कर पकड़ा गया, उनके वाहन जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय द्वारा ऐसे प्रत्येक चालक पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाया गया।
मोडिफाइड साइलेंसर उपयोग करने वाले चालकों से ₹5,000 समन शुल्क वसूला गया तथा साइलेंसर को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई है।
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, नियमों के पालन को बढ़ावा देने एवं नागरिकों में यातायात जागरूकता लाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।