अवैध शराब परिवहन के विरूद्व कार्यवाही

Spread the love


दिनांक 12.05.2025

  • अवैध शराब परिवहन के विरूद्व कार्यवाही
  • आरोपी से 70 पौवा देशी मदिरा कीमती 7000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 82000 रू जप्त
  • आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
    -0- दिनांक 11.05.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति *मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीटी 5837 में अवैध रूप से एक आसमानी रंग के प्लास्टिक बोरी में शराब भरा* हुआ को मोटर सायकल के सामने रखकर *दादर से नंदौरी की ओर जा रहा है ।* सूचना पर *दादर रोड जय स्तंभ चौक के पास रोड किनारे* उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम *दानिक वर्मा बताया तथा बोरी में शराब होना बताने पर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपी के कब्जे से 70 पौवा मदिरा प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरा हुआ कुल 12.600 बल्क लीटर शराब कीमती 7000 रूपये एवं मो.सा. पल्सर कमांक सीजी 07 सीटी 5837 पुरानी कीमती 75000/- जुमला 82000 रू जप्त* किया गया। आरोपी दानिक वर्मा को थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक- 198/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी पुरानी भिलाई एवं स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी
    दानिक वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?