अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर आज साइंस महाविद्यालय, दुर्ग में अभाविप दुर्ग के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभाविप महाविद्यालय अध्यक्ष गजानंद साहू ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई वर्ष 1949 में हुई इस अवसर पर दुर्ग नगर में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक साप्ताहिक कार्यक्रम की योजना की गई है जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयो में वृक्षारोपण, संगोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर, खेल, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता ऐसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। पूर्व विभाग छात्रा प्रमुख पायल राजपूत ने बताया कि “स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हमें न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका को भी परिभाषित करता है, अतः हम सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और उनके विचारों से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें परिषद के कार्यकर्ता, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अभाविप दुर्ग ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं एबीवीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया
