
अंबिकापुर, 23 सितम्बर 2025।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुहपुटरा में प्रेम प्रसंग का मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार, देर रात एक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों व गांव वालों ने युवक के हाथ-पांव बांधकर उसकी जमकर पिटाई की।
हाथ-पांव बांधकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से पूरी वारदात रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में युवक को बंधक बनाकर पीटते और पंचायत के सामने पेश करते देखा जा सकता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और गरमा गया है।
पंचायत ने किया निपटारा
घटना के बाद गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान महिला ने युवक के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद पंचायत ने आपसी सहमति से महिला को प्रेमी के सुपुर्द करने का निर्णय लिया।
पुलिस पहुंची, लेकिन शिकायत नहीं
सूचना मिलने पर लखनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। ऐसे में पुलिस ने पंचायत के फैसले को मानते हुए मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
गांव में बढ़ी चर्चाएँ
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों और आसपास के लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग पंचायत के फैसले को गांव की परंपरा के अनुरूप मान रहे हैं, वहीं कई लोग युवक की पिटाई को अमानवीय बता रहे हैं।