होटल के पीछे झाड़ियों में मिली युवक की जली लाश, हत्या के बाद केमिकल डालकर जलाने की आशंका, 80% जला शव

Spread the love

बिलासपुर, 08 नवम्बर 2025।
शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित खुशी विहार के पास होटल ग्रांड लोटस के पीछे झाड़ियों में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव 80 प्रतिशत तक जला हुआ है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में आशंका है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया गया है। मौके पर जांच के दौरान स्पिरिट जैसे ज्वलनशील केमिकल के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं।

घटनास्थल का दृश्य भयावह
तिफरा के मन्नाडोल मार्ग पर झाड़ियों के बीच अधजली लाश सबसे पहले मोहल्ले के लोगों ने देखी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिरगिट्टी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शरीर का अधिकांश हिस्सा जल जाने के कारण न तो पहचान योग्य निशान मिले और न ही हुलिया स्पष्ट हो पाया।

दो दिन पुराना बताया जा रहा शव
थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शव लगभग दो दिन पुराना है। फोरेंसिक जांच में आसपास संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।

पहचान और सुराग की तलाश जारी
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट को क्रॉस-चेक कर रही है ताकि शव की पहचान की जा सके। वहीं, घटनास्थल से निकलने के कई रास्ते होने के कारण जांच जटिल हो गई है। अधिकांश मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान में कठिनाई आ रही है।

स्पिरिट जैसे केमिकल से जलाने की आशंका
फोरेंसिक टीम के अनुसार शव को जलाने में संभवतः पेट्रोल या डीजल के बजाय स्पिरिट जैसे ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया गया है, क्योंकि शरीर का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह जल चुका है।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?