
सुकमा। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तेलावर्ती गांव में शिप्रा नदी किनारे फंसे युवक को 24 घंटे बाद सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। युवक को बचाने के लिए पहले मोटरबोट की मदद से प्रयास किया गया, लेकिन नदी में मौजूद चट्टान और बड़े पत्थरों के कारण कोशिश नाकाम रही। इसके बाद प्रशासन ने वायुसेना की मदद ली और हेलीकॉप्टर के जरिए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि युवक की स्थिति अब पूरी तरह सुरक्षित है।
बता दें कि बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क टूट चुका है। प्रशासनिक टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं तथा डूब प्रभावित क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।