
दुर्ग-भिलाई | दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनी रोड पर 13 जनवरी की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में सवार मृतक के तीन दोस्त भी घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर कार चालक दोस्त के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला पांच रास्ता वार्ड क्रमांक-17 भिलाई निवासी प्रवीण धृतलहरे (26 वर्ष) अपने दोस्तों दुर्गेश मांडले, आकाश केशरवानी और राहुल साहू के साथ मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक CG 10 AK 7522) से कचांदुर की ओर जा रहा था। वाहन को राहुल साहू चला रहा था।
रात करीब 1.30 बजे, जब कार नंदनी रोड जामुल स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण वाहन सूचना बोर्ड से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के सभी एयरबैग खुल गए, लेकिन ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे प्रवीण को सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन दोस्त घायल, अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में दुर्गेश मांडले को दाहिने पैर की एड़ी में, आकाश केशरवानी को दाहिने पैर के पंजे और नाक में, जबकि चालक राहुल साहू को कमर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
भाई की शिकायत पर FIR, शराब के एंगल से भी जांच
मृतक के बड़े भाई धमेंद्र सिंह (38 वर्ष) ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी चालक राहुल साहू के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के समय चालक ने शराब का सेवन किया था या नहीं।
भावुक संयोग: मौत से पहले पिता को किया था याद
हादसे से एक दिन पहले ही प्रवीण ने अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक स्टेटस डाला था। स्टेटस में उसने लिखा था—
“Miss You Papa… बहुत याद आ रही है आज आपकी, आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना।”
स्टेटस डाले जाने के महज 21 घंटे बाद प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे परिवार और दोस्तों में गहरा शोक है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
