हाइवे क्षेत्र में युवक-युवती संदिग्ध हालत में पकड़ाये, 5 महिलाएं समेत सात गिरफ्तार, पुलिस ने इस मामले में…

Spread the love

बिलासपुर 6 सितंबर 2025। पुलिस ने हाईवे क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विशेष अभियान चलाया। थाना सकरी पुलिस की इस कार्रवाई में 5 महिलाएँ और 2 पुरुष संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए। सभी को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, वहीं 4 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 128 के तहत इस्तगासा दर्ज किया गया है।

बिलासपुर जिले के थाना सकरी क्षेत्र से लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे पर कुछ लोग संदेहास्पद रूप से घूमते रहते हैं और अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सकरी पुलिस ने 5 सितंबर 2025 की रात विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।

पुलिस की योजनाबद्ध कार्रवाई

रात्रिकालीन विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हाईवे क्षेत्र में सघन गश्त की और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इस दौरान पुलिस को 5 महिलाएँ और 2 पुरुष ऐसे हालात में मिले, जो प्रथम दृष्टया संदेहास्पद प्रतीत हो रहे थे। मौके पर पूछताछ और परिस्थितियों के आधार पर सभी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।

कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी

थाना सकरी पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। प्राथमिक जांच के बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।इसके अतिरिक्त अन्य 4 व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 128 के तहत इस्तगासा भी दाखिल किया गया है। यह धारा उन मामलों में लागू होती है, जहाँ व्यक्ति की गतिविधियाँ सार्वजनिक शांति भंग करने या अपराध की आशंका पैदा करने वाली हों

पुलिस का सख्त संदेश

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हाईवे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अनैतिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखती है, तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने में दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?