
बॉलीवुड में बोल्ड सीन, बिकिनी या किसिंग सीन को लेकर हमेशा चर्चा और विरोध होता आया है। इसी कड़ी में अभिनेत्री रीमा सेन का नाम भी जुड़ चुका है। साल 2011 में आई फिल्म ‘सोसाइटी काम से गई’ में रीमा सेन को एक किसिंग सीन के लिए करीब 30 बार रीटेक देना पड़ा था।
गाल पर किस के लिए बार-बार रीटेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान रीमा सेन और उनके को-स्टार राजवीर सिंह के बीच गाल पर किसिंग सीन फिल्माया जा रहा था। चूंकि राजवीर नए कलाकार थे, इसलिए कैमरे और पूरी टीम के सामने सीन करने में उन्हें झिझक महसूस हुई। यही वजह रही कि इस छोटे से किसिंग सीन को परफेक्ट करने के लिए बार-बार रीटेक देने पड़े।*
रीमा सेन का बयान
इस पर रीमा सेन ने मजाकिया अंदाज में कहा था, “मैंने गिने नहीं, लेकिन हां, कई बार रीटेक देने पड़े। यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि यह सिर्फ गाल पर किस था, कोई इंटिमेट किस नहीं।” उन्होंने यह भी माना कि बार-बार रीटेक देने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
हालांकि, रीमा सेन ने यह भी साफ किया था कि उन्हें फिल्मों में अंतरंग (इंटिमेट) किसिंग सीन करने में असहजता महसूस होती है। उन्होंने कहा था कि आजकल इंडस्ट्री में बिकिनी और किसिंग सीन आम हो चुके हैं, लेकिन मैं इनमें सहज नहीं हूं।
फिल्म का संदेश
फिल्म ‘सोसाइटी काम से गई’ के बारे में बात करते हुए रीमा सेन ने बताया था कि यह एक फील-गुड फिल्म है जिसमें उनका किरदार एक चुलबुली और जोश से भरी लड़की का है। फिल्म भले ही एक गंभीर संदेश देती है, लेकिन इसे मजेदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म पर काम करते हुए उन्हें पत्रकारों की कठिनाई और उनकी कड़ी डेडलाइन का एहसास हुआ।
👉 इस तरह एक छोटे से गाल पर किसिंग सीन ने फिल्म के समय में खूब सुर्खियां बटोरीं और रीमा सेन लंबे समय तक चर्चा में रहीं।