
बिलासपुर, 25 अगस्त 2025। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के शिवटिकरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने बोरी में बंद एक महिला का शव देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पहनावे और शारीरिक बनावट से अंदेशा जताया जा रहा है कि वह शहरी पृष्ठभूमि से हो सकती है।
हाथों पर टैटू बने सुराग
महिला की पहचान में उसके हाथों पर बने टैटू अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
दाहिने हाथ पर त्रिशूल का निशान बना है और उसके साथ “महादेव” लिखा हुआ है।
बाएं हाथ पर एक स्टाइलिश इंग्लिश टैटू मौजूद है।
पुलिस का मानना है कि ये टैटू महिला की पहचान उजागर करने में मददगार होंगे, क्योंकि अक्सर टैटू किसी की व्यक्तिगत पहचान या जीवनशैली से जुड़े होते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल से सबूत एकत्र किए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या का है, आत्महत्या का या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। महिला के टैटू और उम्र के आधार पर पहचान संबंधी जानकारी जांच को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।
फिलहाल महिला की मौत के कारण और उसके यहां पहुंचने की परिस्थितियां जांच के बाद ही स्पष्ट होंगी। हाथों पर बने टैटू ने इस केस को और रहस्यमयी बना दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से तहकीकात कर रही है।