थाने में महिला ने लगा ली आग! पति से विवाद को लेकर पहुंची थी थाने, आग लगाकर दौड़ते हुए थाने में घुसी, हालत नाजुक…

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना परिसर में एक महिला ने खुद पर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और महिला को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला का पति से विवाद चल रहा था और घरेलू प्रताड़ना के कारण उसने यह कदम उठाया।

रायपुर 10 सितंबर 2025।राजधानी रायपुर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। महिला थाना परिसर में काउंसलिंग के लिए आई एक महिला ने अचानक खुद पर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी महिला चीखते-चिल्लाते हुए थाने के अंदर घुस गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत दिखाई और कपड़े व पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम वर्षा गोस्वामी है। वह पति-पत्नी के विवाद को लेकर महिला थाने में काउंसलिंग के लिए आई थी। दोपहर करीब 12:30 बजे वह थाने के बाहर बैठी हुई थी। अचानक उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली और दौड़ते हुए थाने के अंदर घुस गई। पुलिसकर्मियों ने जैसे ही उसे जलते देखा, तुरंत उसकी ओर दौड़े और पानी डालकर आग बुझाई।

पति पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

पीड़िता की बहन रेणु धनगर ने बताया कि वर्षा ने साल 2020 में रायपुर के शिवम गोस्वामी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही शिवम उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। रेणु ने आरोप लगाया कि शिवम जुआ और सट्टा खेलता है और घर आकर पत्नी से मारपीट करता है। कई बार उसने धमकी दी कि वह बहन-भाई को चाकू मार देगा और घर में आग लगा देगा।

रेणु ने बताया कि दिवाली के पहले भी उसने वर्षा का सिर फोड़ दिया था। इस संबंध में पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार रात को भी उसने वर्षा को घर से बाहर निकाल दिया और गर्दन पर पैर रखकर जान से मारने की धमकी दी।

थाने में मिला जला हुआ कपड़ा

घटना के बाद महिला थाना परिसर से जले हुए कपड़े मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वर्षा ने खुद पर आग लगाई थी। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि उसने किस ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?