
बिलासपुर। जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला 24 अगस्त का है। मृतका शिखा गुप्ता की तबीयत अचानक दोपहर करीब दो-तीन बजे बिगड़ गई। परिवार वालों ने उन्हें नजदीकी डॉक्टर श्याम पटेल के क्लिनिक में भर्ती कराया। डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट कर टाइफाइड होने की बात कही और तीन से पांच दिन की दवा दे दी।
इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये लेने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि दवा देने के बाद भी शिखा गुप्ता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बावजूद डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 50 हजार रुपये भी ले लिए। लगातार तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने कलेक्टर से की शिकायत
मृतका के परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बहन की जान गई है और अब प्रशासन को न्याय दिलाना चाहिए।
परिजनों ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा या पीड़ित परिवार को दर-दर भटकने के लिए छोड़ देगा।