बिलासपुर, 3 जून।
शहर के हाईकोर्ट के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार इनोवा कार चला रहे युवक ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोल दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और तीन बार पलट गई।
जानकारी के अनुसार, चकरभाठा निवासी जैकी गेही (31) की कपड़ों की दुकान थी। रविवार रात वह एक बार में पार्टी करने गया था। रात करीब 1:30 बजे उसने अपने दोस्त आकाश चंदानी को फोन कर लेने के लिए बुलाया। आकाश अपने दोस्त पंकज के साथ इनोवा कार से जैकी को लेने पहुंचा।
कार आकाश चला रहा था, पंकज उसके बगल में बैठा था और जैकी पीछे। कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी। हाईकोर्ट से पहले गुरुनानक ढाबा के पास आकाश ने गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोल दिया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे के दौरान जैकी कार से बाहर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आकाश और पंकज गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से आकाश को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के दुष्परिणाम का उदाहरण बन गया है, जिसने एक युवक की जान ले ली और दो अन्य की जिंदगी खतरे में डाल दी।




