
कवर्धा 11 अगस्त 2025।कवर्धा जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में एक अनोखी लेकिन खतरनाक घटना घटित हुई। रोज की तरह फाइलों और दस्तावेज़ों के बीच कामकाज चल रहा था कि अचानक एक जहरीले सांप के प्रवेश ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। देखते ही देखते सामान्य दिन अफरा-तफरी में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक कर्मचारी अपनी डेस्क पर बैठकर काम कर रहा था, तभी उसने महसूस किया कि उसके पास कुछ रेंग रहा है। जब उसने नीचे झांककर देखा तो उसकी आंखें फटी रह गईं – वह एक जहरीला सांप था। कर्मचारी के मुंह से निकली तेज चीख पूरे कार्यालय में गूंज गई।
Related Articles
- “प्रेमिका बनी चोरनी”: बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने के लिए 2 लाख की चोरी, फिर इस तरह से आयी पकड़ में..Top 0.1%₹93.488 minutes ago
- हाफ पेंट हेडमास्टर सस्पेंड: “डाक्टर ने कहा है शराब पीने” सफाई देना नहीं आया काम, डीईओ ने किया सस्पेंड₹40.2313 minutes ago
चीख सुनते ही सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कोई अपनी कुर्सी पर चढ़ गया तो कोई दरवाजे की ओर भागा। इसी बीच सांप रेंगते हुए ऑफिस के एक कोने में फाइलों के ढेर के बीच जा छिपा। यह देख स्थिति और गंभीर हो गई, क्योंकि सांप का वहां होना कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खतरा था।
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय वन विभाग और सांप रेस्क्यू टीम को दी गई। थोड़ी ही देर में विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले पूरे कार्यालय को खाली कराया और फिर सावधानीपूर्वक फाइलों को एक-एक कर हटाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया।