
राजस्थान : जैसलमेर में सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया है। जानकारी के अनुसार, एक चलती बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
10 से 12 लोगों की मौत की आशंका
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका है। आग लगने के कारण कई यात्रियों के चेहरे और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। घायल यात्रियों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और मृतकों की संख्या और घटना के कारणों का विवरण जल्द साझा किया जाएगा।