सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
*छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग ,रायपुर द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन नगर के अग्रणी महाविद्यालय शास .स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में दिनांक 26 अप्रैल 2025को आयोजित की गई। कार्यक्रम मे पीजी कॉलेज के साथ ही जिले के अन्य महाविद्यालयों शास.गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा, शास. विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला, शास. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा ,शास.महाविद्यालय पंडरिया, शास.महाविद्यालय पांडातराई, शास.महाविद्यालय पिपरिया के कार्यक्रम अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों,विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं पोस्टर,नारा लेखन ,निबंध तथा नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा ने की।कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना कबीरधाम के जिला संयोजक डॉ.कामती सिंह परिहार उपस्थित रहीं तथा विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रिंकेश वैष्णव , सदस्य श्री अजय ठाकुर रहे।तकनीकी सत्र स्रोत वक्ता के रूप में कबीरधाम जिला परिवहन अधिकारी श्री एम.एल. साहू तथा श्री प्रतीक चतुर्वेदी डीएसपी जिला कबीरधाम ,अंजू कुमारी डीएसपी जिला कबीरधाम उपस्थित रहे , तथा दूसरे सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से डॉ. जैनेंद्र कुमार दीवान मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि भोरमदेव नशामुक्ति केंद्र कवर्धा से पालसिंग , दिनेश पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन पश्चात सरस्वती पूजा, राजगीत, अतिथि स्वागत सम्मान किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यशाला के आयोजन एवम् उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया उन्होंने वहां उपस्थित लोगो से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा नशा न करने की अपील की। स्रोत वक्ता श्री एम.एल. साहू ने सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर अपना वक्तव्य में बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।मोबाइल और नशा की सेवन से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए युवा पीढ़ी को सचेत रहने तथा समझाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के उदाहरण दिए ।

उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी।स्रोत वक्ता डीएसपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में बताया महाविद्यालय में इस विषय को रखने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जो मनसा है वह यही है कि युवा पीढ़ी नशा के सेवन से अपना व अपने परिवार का नुकसान कर लेते हैं इस पर जागरूकता की आवश्यकता है, व्यावहारिक तौर पर सामान्यतः जो केश देखने को मिलते हैं उन्होंने उसे उदाहरण के रूप में बताया।उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा परिचर्चा भी की । डीएसपी अंजू कुमारी ने नशामुक्ति पर संकल्प दिलाई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कामती सिंह परिहार ने अपने वक्तव्य में सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया साथ ही नशा उन्मूलन हेतु आत्म अभिप्रेरणा ,अनुशासन का महत्व बताया,वर्तमान परिपेक्ष्य महिलाओं द्वारा नशा करने संबंधी विषय पर भी आंकड़े बताए एवं इसे भविष्य के लिए चिंताजनक कहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से इस पर जागरूकता हेतु कार्य करने को कहा। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रिंकेश वैष्णव द्वारा इस विषय पर जागरूकता की आवश्यकता को अति महत्वपूर्ण बताया गया एवम् कहा की स्वयं सुरक्षित रहकर, हम अन्य लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं. जनभागीदारी सदस्य श्री अजय ठाकुर ने भी युवाओं से अपील की की सड़क सुरक्षा नियम का पालन करें एवं नशा से दूर रहें ।

प्रथम सत्र में स्वागत उद्बोधन प्रो. नरेंद्र कुमार कुलमित्र द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ दीप्ति जांगड़े द्वारा किया गया। द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि श्री जैनेंद्र कुमार दीवान रासेयो समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने कहा कि छ . ग.शासन के निर्देश अनुसार इस प्रकार का जागरूकता कार्यशाला का आयोजन बहुत ही अच्छी पहल है ,सबको एकजुट होकर इस अभियान को व्यवहार में लाना है ।संस्कृत के श्लोकों एवं उनके भावार्थ के माध्यम से उन्होंने इस विषय पर विभिन्न ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की। सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति पर कार्य हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम को शुभकामनायें प्रेषित की । भोरमदेव नशामुक्ति केंद्र कवर्धा में उपलब्ध सेवाओं के बारे में श्री पालसिंग द्वारा जानकारी दी गई । आयोजित प्रतियोगिताओं में नुक्कड़ नाटक में शासकीय महाविद्यालय बोडला की टीम प्रथम,द्वितीय स्थान पर शास. गजानन माधव मुक्तिबोध महा .सहसपुर लोहारा तथा तृतीय स्थान पर पीजी महाविद्यालय कवर्धा रहे।इसी प्रकार पोस्टर प्नारा लेखन और निबंध लेखन में भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के करकमलों से प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । रासेयो पुरूष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश चंदेल ने द्वितीय सत्र का आभार प्रदर्शन किया।समापन में एनएसएस टीम द्वारा परवाह करेंगे सुरक्षित रहेंगे थीम पर डांस की प्रस्तुति दी गई राष्ट्रीय सेवा योजना के महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ .कविता कन्नौजे ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री दीपक कुमार देवांगन , डॉ अनिल शर्मा , श्री मुकेश कामले , श्री संतोष साहू एवं कार्यालयीन स्टाफ प्रत्युष श्रीवास्तव, सीबी चंद्रवंशी,रमेश महोबिया, स्वेच्छा सिंह परिहार सहित समस्त अधिकारी ,कर्मचारी, अतिथि व्याख्याता ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक , एनसीसी कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
