
बालोद। सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू की कार में देर रात आगजनी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर के बाहर खड़ी कार को एक अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। घटना बूढ़ापारा वार्ड की बताई जा रही है।
CCTV में आरोपी कैद
सुबह जब परिवार ने बाहर आकर देखा तो कार पूरी तरह जल चुकी थी। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति घर के अंदर झांकते और फिर कार के पास जाकर आग लगाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं। फिलहाल घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

