
पीलिया से बिगड़ती हालत बनी वजह
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पीलिया से पीड़ित एक अधेड़ व्यक्ति ने बीमारी और लगातार बिगड़ती हालत से परेशान होकर खुद का गला काट लिया। गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजन करा रहे थे झाड़-फूंक
मिली जानकारी के अनुसार, अधेड़ व्यक्ति को करीब एक सप्ताह से पीलिया था। परिजन उसकी हालत में सुधार न होने के बावजूद डॉक्टरों से इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक करा रहे थे। समय पर चिकित्सकीय उपचार नहीं मिलने से उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के बाद परिजन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। हालांकि, अधिक खून बहने और शरीर की कमजोरी के चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
रायगढ़ जिले का निवासी था मृतक
बताया गया कि मृतक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ का निवासी था और पिछले करीब दो वर्षों से अपनी बड़ी बहन के घर पथलगांव में रह रहा था। बीमारी और मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
