महिला के पति ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि सुधीर के साथ प्रेम संबंध की बात को लेकर विनोद मेरी पत्नी नीलम से झगड़ रहा था, जबकि नीलम बार-बार विनोद से वहां से जाने के……
गुरुग्राम। गुरुग्राम के बिनोला गांव में मंगलवार को एक 24 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। मृतक का नाम नीलम है जिसके प्रेमी ने उसे एक अन्य शख्स के साथ देखकर चाकू मारकर उसकी जान ले ली। नीलम अपने पति के साथ बिनोला गांव में किराये के मकान में रहती थी और दोनों एक ही जगह पर काम करते थे। मृतक के पति ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दो पुरुषों के साथ नीलम का अफेयर चल रहा था। इनमें से एक का नाम विनोद और दूसरे का नाम सुधीर है।
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि सुधीर के साथ प्रेम संबंध की बात को लेकर विनोद मेरी पत्नी नीलम से झगड़ रहा था, जबकि नीलम बार-बार विनोद से वहां से जाने के लिए कह रही थी। इसी बीच विनोद ने वहां कमरे में रखा रसोई वाला चाकू उठा लिया और नीलम के पेट में मार दिया।
विनोद के हमले के बाद नीलम को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद विनोद फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विनोद उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कंधवाचक गांव का रहने वाला है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘विनोद ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि नीलम के साथ उसके संबंध थे और जब उसने सुधीर की वजह से मुझे नजरअंदाज किया तो मैंने उसे चाकू मार दिया।’