
पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से रोका गया
धमधा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया। इस कार्यवाही में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय, दुर्ग में पेश किया गया है। मामले का विवरण निम्नलिखित है:
मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 23.08.2025 को ग्राम घोटवानी में थान बाई पति पंचू वर्मा ने अपनी पड़ोसन के साथ बंदर भगाने की बात को लेकर वाद-विवाद किया। इस विवाद के बाद पंचू वर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि वह पीड़िताओं को देख लेगा। इसके बाद उसने अपने बेटे पप्पू वर्मा, जो रायपुर में रहता है, को फोन कर ग्राम घोटवानी बुलवाया। पप्पू अपने कुछ दोस्तों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर ग्राम घोटवानी पहुंचा। इसके बाद पप्पू और उसके साथियों ने पीड़िता के घर में घुसकर माँ-बहन की गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी, और महिलाओं को बेइज्जत करने की नियत से उनके बाल खींचे तथा कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नहीं, पप्पू ने पीड़िता के बाएँ हाथ पर धारदार हथियार से वार भी किया। पंचू वर्मा, थान बाई वर्मा, पप्पू वर्मा और उनके साथियों ने एकजुट होकर इस हमले को अंजाम दिया।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
घटना की सूचना मिलते ही धमधा पुलिस ने तत्काल प्रथम सूचना पत्र (FIR) दर्ज किया और घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
पंचू वर्मा, निवासी ग्राम घोटवानी
संगम मेश्राम, निवासी प्रेमनगर, गुडियारी, रायपुर
राकेश वर्मा, निवासी पंचरीकला, थाना परपोडी, जिला बेमेतरा
प्रभात चंदेल, निवासी पंचरीकला, थाना परपोडी, जिला बेमेतरा
मामला गैर-जमानती होने के कारण सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय, दुर्ग में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
अपराध विवरण
अपराध क्रमांक: 132/2025
धारा: 296, 115(2), 76, 190, 191(2), 191(3), 331(2), 351(2), 118 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट