
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। भगवानपुर इलाके में रहने वाले युवक दीपक दास मानिकपुरी (29) ने एक शादीशुदा महिला (26) को चाकू की नोक पर अगवा कर तीन दिनों तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पीड़िता का दीपक से परिचय उसकी सहेली के जरिए हुआ था। सहेली के बातचीत बंद करने के बाद दीपक महिला को फोन कर परेशान करने लगा। महिला ने बातचीत से इंकार किया, तो वह पीछे पड़ गया।
28 नवंबर की शाम, काम से घर लौट रही महिला को स्कूल के पास आरोपी ने चाकू दिखाकर रोक लिया और मारपीट करते हुए जबरन ले गया।
स्कूल के पीछे रातभर बंधक, झाड़ियों में किया अत्याचार
आरोपी ने महिला का मुंह कपड़े से बांधकर उसे स्कूल के बाथरूम के पीछे झाड़ियों में पूरी रात बंधक बनाकर रखा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और कई बार जबरदस्ती की। करीब 3 बजे वह उसे भगवानपुर स्थित किराए के मकान में लेकर गया।
3 दिनों तक यातना: मारपीट, धमकी और लगातार शोषण
किराए के कमरे में आरोपी ने महिला को तीन दिनों तक बंद रखा। किसी को बताने पर परिवार को मारने की धमकी देता रहा। भागने की कोशिश पर आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसके चेहरे और आंख में गंभीर चोटें आईं।
बहादुरी दिखाकर भाग निकली पीड़िता
पीड़िता ने जान बचाने के लिए आरोपी के साथ रहने की झूठी बात कही। 30 नवंबर की दोपहर, जब आरोपी खाना लेने घर से निकला, तो वह छिपकर वहां से भाग निकली और सीधे अपने घर पहुंचकर पति को पूरी घटना बताई।
इसके बाद महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
शिकायत मिलते ही महिला थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

