
दुर्ग। नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश खेत के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गायत्री (निवासी बोरसी, दुर्ग) के रूप में हुई है। वह किराए के मकान में रहती थी।
जानकारी के अनुसार, दमोदा-टेमरी गांव के पास सुबह ग्रामीणों ने खेत किनारे महिला का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पाया कि महिला के गले पर चोट के निशान हैं। साथ ही, पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर पत्थर से हमला किया गया था।
चौकी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का लग रहा है। इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार किया गया होगा। जांच टीम का अनुमान है कि वारदात शुक्रवार देर रात की है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।