
बिलासपुर 28 जून 2025। शहर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास परिसर में एक युवक ने घर में घुसकर तीन युवतियों पर धारदार चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना रात लगभग 9 बजे की है, जब प्रमिला, उर्मिला और सरिता नामक तीन युवतियां गोलबाजार स्थित एक रूई भंडार में काम करके अपने किराए के मकान लौटी थीं। तीनों युवतियां कोरबा जिले के बाकीमोगरा थाना क्षेत्र की निवासी हैं और यहां किराए पर रहती थीं।
इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए तीनों पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों को गर्दन, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में तीनों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त पास ही शादी समारोह चल रहा था, जिससे शोरगुल के कारण किसी को घटना का अंदाजा नहीं लग सका और आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी युवतियों के ही गांव का रहने वाला है, जिसका नाम ‘अमन’ बताया जा रहा है। पुलिस लव एंगल की आशंका के तहत जांच कर रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद अटल आवास के रहवासी दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।