दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह नेतृत्व में रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह में सभी नियमित प्राध्यापक, अतिथि सहायक प्राध्यापक समस्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने कहा कि होली रंगों के साथ साथ आपसी भाई का चारे त्योहार है। महाविद्यालय के विवेकानंद उद्यान के सामने आयोजित इस मिलन समारोह में प्राचार्य डॉ. अजय सिंह के साथ-साथ पुरूष एवं महिला प्राध्यापकों तथ कर्मचारियों ने पारंपरिक नगाड़ा एवं ढोल बजाते हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। दो समूह में विभक्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा पृथक-पृथक होली पर आधारित अनेक गीतों पर नृत्य किया गया। अंत में सभी ने एक दूसरे को होली के बधाई दी।



