भिलाई।भिलाई के सुंदर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात दो युवकों ने तांत्रिक गतिविधियों को अंजाम देकर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। घटना छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-1 की है, जहां एक घर के सामने मुर्गे की बलि देकर, कटे हुए नींबू में सुई चुभाकर और सफेद कपड़े पर सिंदूर व काली चूड़ियां रखी गईं। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दो युवक यह हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पास के एक अन्य घर के दरवाजे के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की। पीड़ित परिवार ने शक जाहिर किया है कि यह सब किसी पुरानी रंजिश के चलते किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर और आक्रोश दोनों है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।