
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित वन विभाग डिपो के पास शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु थैले में लावारिस हालत में मिली। सुबह की सैर पर निकले लोगों को जब रोने की आवाज सुनाई दी, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।

जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि शिशु का स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है और उसे मेडिकल टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को एक झोले में डालकर सड़क किनारे छोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


