
बेमेतरा: पिरदा-गब्दा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें 10 महिला मजदूर घायल हो गईं। ये सभी मजदूर बारगांव की निवासी हैं और औद्योगिक क्षेत्र उरला के किसी कारखाने में काम करने के लिए जा रही थीं। मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी महिलाओं को चोटें आईं।

घटना का विवरण
रविवार को मालवाहक वाहन पिरदा-गब्दा के जर्जर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार लगभग 10 महिला मजदूर घायल हुईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल महिलाएं बारगांव की रहने वाली हैं और नौकरी के सिलसिले में उद्योग क्षेत्र उरला जा रही थीं।
सड़क की हालत और ग्रामीणों की फरियाद
पिरदा-गब्दा मार्ग की हालत काफी खराब और जर्जर है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ग्राम गब्दा के ग्रामीणों ने इसके लिए पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा और सांसद विजय बघेल को ज्ञापन भी सौंपा है। लेकिन सड़क की हालत में सुधार के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण इस बारे में लगातार मांग कर रहे हैं कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
उपचार और स्थिति
घायल महिला मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अभी उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन से ग्रामीणों और मजदूरों का ये भी कहना है कि बेहतर सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि आगे ऐसे हादसों से बचा जा सके।