CAF जवान और टीचर ने मिलकर रची खौफनाक साजिश: प्रोफेसर का अपहरण, न्यूड वीडियो बनाकर मांगे 25 लाख; पांच आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जांजगीर-चांपा। जिले में एक प्रोफेसर के साथ हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का एक जवान अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रोफेसर का अपहरण कर ले गया, उन्हें बंधक बनाकर न केवल मारपीट की बल्कि कपड़े उतरवाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती मांग डाली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उधारी में डूबा CAF जवान बना मास्टरमाइंड

मुख्य आरोपी करन दिनकर CAF में जवान है, लेकिन वह बीते एक साल से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। लोगों से उधार लेकर अपना गुजारा कर रहा था। उधारी बढ़ने पर उसने पामगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक कॉलेज प्रोफेसर को निशाना बनाने की योजना बनाई। इसी दौरान उसकी मुलाकात बोरसी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे से हुई, जिसने प्रोफेसर की सादगी और कमजोरी को देखते हुए किडनैपिंग की प्लानिंग तैयार की।

कॉलेज से लौटते समय रास्ता रोका, प्रोफेसर को उठा ले गए

28 नवंबर की शाम प्रोफेसर जब लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय से पढ़ाकर लौट रहे थे, तभी सुनसान जगह पर आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया। पहले तो उनके पास रखे 2900 रुपए लूटे, फिर प्रोफेसर को जबरदस्ती बाइक में बैठाकर केसला गांव की खदान के पास ले गए। रातभर उन्हें वहीं रखा गया, खाने-पीने की व्यवस्था दिखाकर भरोसा दिलाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बाद में सभी आरोपियों ने मिलकर उन्हें धमकाया और कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक वीडियो बना डाला।

चेक लेकर भी नहीं माने आरोपी, बैंक में हंगामा करते ही भागे

वीडियो वायरल करने की धमकी से डरे प्रोफेसर ने अपने खाते से 14 लाख रुपए का चेक आरोपियों को दे दिया। अगले दिन आरोपी प्रोफेसर को बैंक ले गए ताकि पैसे निकलवा सकें। लेकिन बैंक में पहुंचते ही प्रोफेसर ने हिम्मत दिखाई और सुरक्षित जगह खड़े होकर विरोध करना शुरू कर दिया। शोर-शराबा बढ़ते ही सभी आरोपी वहां से भाग निकले।

शिकायत के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने तुरंत शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करन दिनकर, शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे, अरुण मनहर, श्याम सिन्हा और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग अपराधियों के लिए रेकी करता था और प्रोफेसर के कॉलेज से निकलने की जानकारी देता था।

मुख्य आरोपियों की भूमिका

करन दिनकर (29) – CAF जवान, पैसों की तंगी के कारण पूरी वारदात में शामिल

कार्तिकेश्वर रात्रे (35) – सरकारी शिक्षक, जिसने पूरी साजिश तैयार की

अरुण मनहर (19) – चेक लेने प्रोफेसर के घर पहुंचा

श्याम जी सिन्हा (24) – वारदात में सक्रिय सहयोगी

एक नाबालिग – प्रोफेसर की मूवमेंट की जानकारी देता था

पुलिस ने पांचों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में सुरक्षा को लेकर बड़ी चिंता खड़ी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?