भिलाई, खुर्सीपार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार सुबह एक व्यवसायी से लूट की वारदात सामने आई है। प्रार्थी ए. मीना (35), निवासी क्वार्टर 8/F, जोन-II, खुर्सीपार, सुबह 5 बजे अपनी दुकान के लिए निकले थे। जैसे ही वे सड़क नंबर 54 के चौक के पास पहुँचे, बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और चाकू दिखाकर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुँची और प्रार्थी की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक दर्ज किया गया है। आरोपियों में से एक ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और चेहरे पर नारंगी गमछा बाँध रखा था। लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का आंशिक नंबर “8791” देखा गया है।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।