
राजनांदगांव। क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देने वाली परियोजना कल्याणी इस्पात लिमिटेड के विस्तार प्रस्ताव पर 28 अगस्त 2025 को ग्राम अंजोरा में लोक सुनवाई आयोजित की गई। इस लोक सुनवाई का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, फिलाई द्वारा किया गया।
कंपनी ने अपने प्रस्ताव में ग्राम कोपेडीह एवं अंजोरा, तहसील एवं जिला राजनांदगांव स्थित इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता 0.4785 MTPA से बढ़ाकर 0.9285 MTPA फिनिश्ड स्टील प्रोडक्ट तथा क्रूड स्टील की क्षमता 0.466 MTPA से 2.012 MTPA करने की योजना प्रस्तुत की। साथ ही परियोजना क्षेत्रफल का विस्तार 38.68 हेक्टेयर से बढ़ाकर 84.021 हेक्टेयर तक करने का प्रस्ताव रखा गया है।
लोक सुनवाई का आयोजन शासकीय भूमि मिनी स्टेडियम (चुनाव मैदान), खसरा नं. 569/3, ग्राम अंजोरा में किया गया, जिसमें प्रातः 11 बजे से बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने अपनी राय, सुझाव और आपत्तियां प्रस्तुत कीं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों और आपत्तियों को उच्च स्तरीय समिति तक पहुंचाकर उचित विचार किया जाएगा।
यह विस्तार परियोजना न केवल क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति देगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी।