
बिलासपुर। कहा जाता है कि सच्चा प्रेम उम्र, जाति और परिस्थिति की दीवारों को लांघ जाता है। ऐसा ही अनोखा उदाहरण पेश किया है बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले एक जोड़े ने। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग दादूराम गंधर्व ने 30 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह कर सभी को चौंका दिया है। इस प्रेम कहानी ने मोहल्ले के लोगों को हैरान तो किया ही, साथ ही प्रेम की सच्चाई पर भरोसा भी दिलाया।
मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दादूराम रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। इसी मोहल्ले में रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती से उनका परिचय हुआ, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। दोनों के बीच गहरी समझ और अपनापन बढ़ता गया, और अंततः उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया।
बुधवार को मोहल्ले के शिव मंदिर में विधि-विधान से दोनों ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। शादी की सभी रस्में—वरमाला, सिंदूरदान और फेरे—पूरी परंपरागत रीति से संपन्न हुईं। इस दौरान मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बाजे-गाजे और ढोल नगाड़ों के बीच लोगों ने नाच-गाकर इस अनोखी शादी का जश्न मनाया और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शादी भले ही उम्र के लिहाज से असामान्य लगे, लेकिन दोनों के बीच का स्नेह और समर्पण उन्हें एक-दूसरे का सच्चा साथी बनाता है। 70 की उम्र में बुजुर्ग दादूराम और 30 वर्षीया युवती की यह प्रेम कहानी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।