
दुर्ग-भिलाई |
चार-चार शादियाँ कर खुद को शरीफ बताने वाला 55 वर्षीय शातिर दूल्हा आखिरकार दुर्ग पुलिस के शिकंजे में आ गया है। गुजरात निवासी बिरेन कुमार सोलंकी पर दुर्ग जिले की एक सरकारी स्कूल शिक्षिका से शादी कर उसे आर्थिक रूप से ठगने का गंभीर आरोप है। मामले में अब एक सरकारी डॉक्टर की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जो आरोपी की चौथी पत्नी बताई जा रही है।
मोहन नगर थाना क्षेत्र का मामला
पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बिरेन सोलंकी (55) को गिरफ्तार किया है। शिक्षिका का आरोप है कि मई 2023 में उससे शादी करने के महज एक महीने बाद ही बिरेन ने गुजरात की एक सरकारी डॉक्टर से चौथी शादी कर ली और बाद में उसी के साथ रहने लगा।
डॉक्टर को पहले से थी तीसरी शादी की जानकारी
शिकायत के अनुसार, सरकारी डॉक्टर को यह जानकारी थी कि बिरेन पहले से शादीशुदा है, इसके बावजूद उसने उससे विवाह किया। एक साल बाद डॉक्टर आईवीएफ प्रक्रिया से जुड़वां बच्चों की मां बनी। इस तरह आरोपी चार शादियाँ कर पांच बच्चों का पिता बन गया।
“अब सिर्फ डॉक्टर ही मेरी पत्नी है”
जब दुर्ग की शिक्षिका को चौथी शादी की जानकारी लगी और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए साफ कह दिया कि वह अब केवल सरकारी डॉक्टर को ही अपनी पत्नी मानता है। उसने न तो पैसे लौटाने से इनकार किया और न ही जेवरात वापस करने की बात स्वीकारी।
लाखों की ठगी का आरोप
शिक्षिका ने बताया कि आरोपी ने मकान खरीदने और भविष्य सुरक्षित करने का झांसा देकर—
18 लाख रुपए बैंक व यूपीआई ट्रांजैक्शन से
करीब 5 लाख रुपए नकद
12 लाख रुपए के सोने के जेवर
1.3 लाख रुपए का गोल्ड लोन
हड़प लिए। गोल्ड लोन की किस्तें आज भी शिक्षिका को ही भरनी पड़ रही हैं।
जेवर और मोबाइल लेकर गुजरात फरार
साल 2024 में आरोपी दुर्ग आया और शिक्षिका के घर से कीमती जेवरात व मोबाइल लेकर गुजरात भाग गया। बाद में उसने फोन पर बताया कि मकान और जेवर दोनों बेच चुका है।
मैट्रिमोनियल साइट से करता था शिकार
पीड़िता ने आवेदन में आरोप लगाया है कि बिरेन सोलंकी मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर झूठे विज्ञापन देकर, अपनी पहचान और नौकरी छुपाकर महिलाओं को फंसाता था। उसने पहले भी कई महिलाओं को इसी तरह ठगा है।
षड्यंत्र में डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध
शिक्षिका का कहना है कि यह पूरी ठगी आरोपी और सरकारी डॉक्टर की मिलीभगत से की गई। दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

