दुर्ग :10 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 5 गिरफ्तार

Spread the love

बनारस से खरीदी नशीली दवा, ट्रेन से पहुंचे दुर्ग; ग्राहक की तलाश में पकड़े गए आरोपी

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 10 हजार प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के तार उत्तर प्रदेश के बनारस से जुड़े हुए हैं। आरोपी बनारस से ट्रेन के जरिए दवाइयां लेकर दुर्ग आते थे और यहां स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते थे।

सूचना पर की गई घेराबंदी

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि जिला अस्पताल की मर्च्युरी के पास तीन युवक प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने की फिराक में हैं। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा और उमेश कुमार कश्यप को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 3,840 ट्रामाडोल कैप्सूल और दो मोबाइल बरामद हुए।

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने जामुल सब्जी बाजार से दो और आरोपी आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी को पकड़ा। इनके पास से 6,000 कैप्सूल और दो मोबाइल जब्त किए गए।

बनारस से ट्रेन में लाते थे माल

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बनारस से ट्रेन में बैग भरकर दवाएं लेकर आते थे। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में इनके कई ग्राहक हैं, जिन तक ये दवाएं सप्लाई करते थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह कब-कब यूपी से खेप लेकर आया और किन लोगों को सप्लाई की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों — आसिफ मोहम्मद (33), प्रेम सिंह (36), शाहिद कुरैशी (36), रवि कुमार शर्मा (35) और उमेश कुमार कश्यप (38) — के खिलाफ धारा 21(सी) व 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यूपी कनेक्शन की जांच शुरू

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश के बनारस से जुड़े हैं। दुर्ग पुलिस अब यूपी के नेटवर्क की भी जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। उन्होंने कहा, “नशे का कारोबार करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”

रेलवे बोला – पुलिस से कोई सूचना नहीं

आरोपियों द्वारा ट्रेन से दवाएं लाने की बात सामने आने पर जब रायपुर रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में दुर्ग पुलिस से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि “आपके माध्यम से सूचना मिल रही है, इसे मैं चेक करवाऊंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?