
नारायणपुर। निरामय आरोग्य संस्थान रायपुर द्वारा संचालित बालिका छात्रावास बखरुपारा में छात्राओं के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक रोजाना छात्रावास की दीवार फांदकर छात्राओं और महिला स्टाफ के सामने शर्मनाक हरकतें करता था। उसकी हरकतों से परेशान छात्राओं ने आखिरकार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के निर्देश पर थाना नारायणपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान और हुलिये के आधार पर 7 अक्टूबर को एड़का रोड, बखरुपारा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान किशन विश्वकर्मा उर्फ राहुल (उम्र 33 वर्ष) पिता जितेंद्र विश्वकर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 13 तहसील पारा, पखांजूर जिला कांकेर, हाल निवास काना गांव के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया।
कार्यपालिक दण्डाधिकारी नारायणपुर की उपस्थिति में आरोपी की शिनाख्ती परेड कराई गई, जिसमें छात्राओं ने उसकी पहचान अपराध करने वाले व्यक्ति के रूप में की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता न हो।