ग्रामीण मरते दम तक भूख हड़ताल पर बैठे, जर्जर सड़क को बनाने की मांग

Spread the love

रायगढ़। जिले में सड़क बनाने की मांग को लेकर OBC महासभा के संभाग उपाध्यक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गए है। छाल क्षेत्र में तकरीबन 8-10 किमी की सड़क की हालत खराब है। उनके इस हड़ताल का ग्रामीणों ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि SECL की गाड़ी चलने के कारण रोड खराब हुई है।

ऐसे में चैतूराम साहू (52 साल) ने अब रोड नहीं बनने तक मौन रहते हुए मरते दम तक भूख हड़ताल कर आंदोलन शुरू किया है। बता दें कि चंद्रशेखरपुर पुल से छाल तक, धूल चौक खेदापाली से नवापारा छाल तक, चंद्रशेखरपुर एडू पुल जो जर्जर हुआ है उसके मरम्मत की मांग की है। छाल के रहने वाले चैतूराम 7 अक्टूबर की दोपहर से SECL के गेट के सामने मौन भूख हड़ताल पर हैं। इससे पहले भी जुलाई महीने में वे भूख हड़ताल पर थे।

उनकी यही मांग है कि एडू से छाल-नवापारा तक करीब 8-10 किमी की सड़कों का निर्माण हो जाए। ताकि लोगों की समस्या कम हो। इससे पहले जब उन्होंने आंदोलन किया, तब उस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा रोड निर्माण का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके अब तक सड़क का जीणाँद्वार नहीं हो सका है। ऐसे में 25 सिंतबर को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर 7 अक्टूबर से मौन भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। अब चैतूराम ने रोड नहीं बनने पर मरते दम तक मौन भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। उनके साथ गांव के अन्य लोग भी यहां मौजूद हैं और उनका साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?