
जगदलपुर। भारतीय सेना की अग्निवीर (थलसेना) भर्ती 2025-26 की अधिसूचना जारी होने के बाद अब बस्तर जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आया है। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी अब शारीरिक प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
यह कदम न केवल उनकी शारीरिक दक्षता बढ़ाएगा, बल्कि सेना में भर्ती होने की संभावनाओं को भी मजबूत करेगा। कंप्यूटर परीक्षा पास कर चुके बस्तर जिले के वे सभी उम्मीदवार, जो शारीरिक प्रशिक्षण में रुचि रखते हैं, उन्हें अपने उत्तीर्ण संबंधी दस्तावेजों के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है और यह कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। पंजीकृत उम्मीदवारों को भर्ती पूर्व कौशल विकास और शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा, जो उन्हें सेना की कठिन चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।
स्पेशल एजुकेटर के पदों हेतु अंतिम मेरिट सूची जारी
परियना दिव्यांग आवासीय विद्यालय एजुकेशन हब गराजी नारायणपुर में अध्यापन कार्य हेतु स्पेशल एजुकेटर (दृष्टि बाधित), ऑडीयोलाजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट शिक्षकों की पूर्ति हेतु विज्ञापित किए गए थे। 19 सितम्बर को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार उपरांत विज्ञापन में दिये गये साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को प्राप्त अंको का दावा आपत्ति 29 सितम्बर को समय दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के आवक-जावक शाखा में मंगया गया था। निर्धारित तिथि तक कोई दावा आपत्ति कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को प्राप्त अंको का अंतरिम मेरिट सूची प्रकाशन किया गया है। अंतरिम मेरिट सूची की विस्तृत जानकारी
वेबसाईटhttps://narayanpur.gov.in/में एव कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला नारायणपुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।