
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 सितंबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 29 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 21 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
आवेदन पत्र में सुधार की तिथि : 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) : दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी दी है कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBE) मोड में पूरे भारत में आयोजित की जाएगी। प्रश्नपत्र अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
महिला अभ्यर्थियों को विशेष प्रोत्साहन
नोटिस में कहा गया है कि सरकार लैंगिक संतुलन (Gender Balance) पर विशेष ध्यान दे रही है और महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
हेल्पलाइन नंबर
आवेदन करने में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी टोल फ्री हेल्पलाइन 180 030 930 63 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in तथा दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in पर उपलब्ध है।*
👉 यह भर्ती दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।*
अधिक जानकारी के लिएपीएफ देखें👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇