बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया धमतरी की मां अंगारमोती का चमत्कार

Spread the love

रायपुर. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 4 अक्टूबर से रायपुर के गुढ़ियारी में होने जा रही है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल बांध तट पर विराजमान अंगारमोती माता की सत्य घटना पर आधारित एक चमत्कार बताया है.

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जब वह करीब 15 साल के थे तो वे धमतरी के मां अंगारमोती के दर्शन करने गए थे, इस दौरान उन्हें चाय पीने की इच्छा हुई पर वहां सभी दुकानें बंद थी. फिर उन्होंने मां अंगारमोती की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वापस लौटने लगे तो एक बूढ़ी माई उन्हें दिखाई दिए. बूढ़ी माई ने पं. शास्त्री को चना खिलाया, फिर पूछा कि और कुछ खाने-पीना है तो पंडित ने चाय पीने की बात कही.

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, बूढ़ी माई ने उन्हें तुरंत चाय लाकर दिया. उन्होंने बताया, ऐसा चाय वह कहीं नहीं पिया था, चाय बहुत ही लाजवाब था. चाय पीने के बाद पं. शास्त्री रायपुर के लिए लौट गए. शास्त्री ने बताया कि इसके बाद वे कई बार मां अंगारमोती मंदिर गए पर बूढ़ी माई कभी नहीं मिली.

मां अंगारमोती के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं भक्त
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल की खूबसूरत वादियों के बीच माता अंगारमोती विराजमान है. मां अंगारमोती 52 गांवों की अधिष्ठात्री देवी कहलाती है. मां अंगारमोती की ख्याति धमतरी जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों तक फैली हुई है. कहा जाता है कि इस सिद्धपीठ से कोई श्रद्धालु निराश होकर नहीं लौटता. यही वजह है कि हर नवरात्र में आस्था की ज्योत जलाने दूरदराज के लोग यहां पहुंचते हैं. वहीं मां अंगारमोती के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं.

अंगारा ऋषि की पुत्री है मां अंगारमोती
मां अंगारमोती का दरबार बीते 600 साल के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए हैं. 1972 में जब गंगरेल बांध का निर्माण हो रहा था, उस समय 52 गांव डूब गए. इसके बाद भक्तों ने नदी के किनारे माता का दरबार बना दिया. मान्यता के अनुसार माता अंगारमोती ऋषि अंगारा की पुत्री है, इस वजह से इनका नाम अंगारमोती पड़ा. पुजारी की मानें तो सभी वनदेवियों की बहन मानी जाने वाली इस मां को शुरू से ही खुली वादियां ही पसंद है. ऐसी मान्यता है कि इनके चमत्कार से कई नि:संतान महिलाओं की गोद भरी है.
महिलाएं बिना पल्लू लिए करती हैं पूजा
आपने हर मंदिरों में महिलाओं को सिर में पल्लू रखे देखा होगा, लेकिन इस मंदिर में महिलाएं बिना पल्लू लिए शीश नवाकर मां अंगारमोती से प्रार्थना करती हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस दरबार में माता की शक्ति को कई बार महसूस किया है. भक्तों का कहना है कि मां अंगारमोती अपने दरबार में आए भक्तों को खाली हाथ नहीं भेजती है.
हर साल दिवाली के पहले शुक्रवार को लगता है मेला
कहा जाता है कि चवरगांव के बीहड़ में मां अंगारमोती स्वंय प्रकट हुई और अपने प्रभाव से पूरे इलाके को आलौकित कर दिया. जब 1972 में गंगरेल बांध बनने से पूरा गांव डूब गया तो भक्तों ने नदी के किनारे माता का दरबार बना दिया. तब से इस दरबार में आस्था की ज्योत जलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज तक जारी है. वहीं हर साल दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को गंगरेल में मां अंगारमोती के प्रांगण में मड़ई का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों भक्त पहुंचते हैं. मंदिर में निःसंतान महिलाएं संतान प्राप्ति की मन्नत लेकर पहुंचती हैं.

निसंतान महिलाओं को मिलता है संतान सुख
मान्यता के अनुसार, जिन भी महिलाओं की संतान नहीं होती है वह मां अंगारमोती मड़ई में पहुंचकर अंगारमोती मंदिर के प्रांगण से परिसर तक पेट के बल लेटकर, बालों को खोलकर, हाथों में नारियल, अगरबत्ती, नींबू और फूल लेकर संतान सुख की प्राप्ति के लिए मन्नत भी मांगती है. मड़ई के दौरान देवी देवता और डांग मंदिर से होकर आगे बढ़ते हैं और इसके बाद ढेर सारे बैगा महिलाओं के ऊपर से गुजरते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिस भी महिला के ऊपर बैगा का पैर पड़ता है उसकी गोद जरूर भर जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?